THE RIVER (नदी)
![]() |
| PHOTO:- HENWAL NADI |
नदी
कुछ उछलकर ओ नदी!
मन हसरतें भर ओ नदी!
यूं मुस्कराकर ओ नदी!
तू किससे मिलने को चली?
क्या दूर तेरा साजना
या दूर तेरी मंजिल है।
अल्हड सी चलती ओ नदी!
तू किससे मिलने को चली?
अरे! धवल तेरा धर्म है
फिर लाल क्यों तू शर्म से
इतराती इठलाती नदी
तू किससे मिलने को चली?
है वक्र पथ और रास्ते में
कुछ बड़े पाषाण हैं।
टक्कर लगाती ओ नदी!
तू किससे मिलने को चली?
है रूप तेरा गौर श्याम
श्रृंगार तेरा फेन है
सजती संवरती ओ नदी!
तू किससे मिलने को चली?
वनिता नुपुर छम छम करे
पायल तेरी कल कल करे
घुंघरू बजाती ओ नदी
तू किससे मिलने को चली?
&अनिल डबराल
कुछ उछलकर ओ नदी!
मन हसरतें भर ओ नदी!
यूं मुस्कराकर ओ नदी!
तू किससे मिलने को चली?
क्या दूर तेरा साजना
या दूर तेरी मंजिल है।
अल्हड सी चलती ओ नदी!
तू किससे मिलने को चली?
अरे! धवल तेरा धर्म है
फिर लाल क्यों तू शर्म से
इतराती इठलाती नदी
तू किससे मिलने को चली?
है वक्र पथ और रास्ते में
कुछ बड़े पाषाण हैं।
टक्कर लगाती ओ नदी!
तू किससे मिलने को चली?
है रूप तेरा गौर श्याम
श्रृंगार तेरा फेन है
सजती संवरती ओ नदी!
तू किससे मिलने को चली?
वनिता नुपुर छम छम करे
पायल तेरी कल कल करे
घुंघरू बजाती ओ नदी
तू किससे मिलने को चली?
&अनिल डबराल
&अनिल डबराल
लेबल: हिंदी कविता



4 टिप्पणियाँ:
अति उत्तम डबराल द।
धन्यवाद दा
Dhnyawad dada
Bahut bdiya ati uttam
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ